Showing posts with label विधान-सभा. Show all posts
Showing posts with label विधान-सभा. Show all posts

Tuesday, October 26, 2010

विधान सभा को चकमा देते अधिकारी

                                     जबलपुर का हिस्सा रहे कटनी जिले मध्य-प्रदेश सरकार के एक मलाई दार विभाग के अधिकारीयों ने  विधायक संजय पाठक को विधान सभा में सरकारी आश्वासन की तबीयत से लीपा पोती की गई है. बड़वारा विकास खण्ड में हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताऒं सहायिकाऒं की नियुक्ति में हुए जमकर भ्रष्टाचार को लेकर विधायक  महोदय ने ध्यान आकर्षण उठाया था. जिस पर सरकार नें आश्वासन दिया था कि उक्त घोटाले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी. किंतु आस्वासन के बावज़ूद आज़ तक दोषी अधिकारी के विरुद्द कोई कार्रवाई न होना संसदीय-प्रणाली का मज़ाक नहीं तो औए क्या है.?